Saturday , September 14 2024 1:38 PM
Home / News / अमेरिका और इजराईल ने किए सैन्य सहायता समझौते पर हस्ताक्षर

अमेरिका और इजराईल ने किए सैन्य सहायता समझौते पर हस्ताक्षर

2
वाशिंगटन: अमेरिका और इजराईल ने आज 38 अरब डॉलर के ऐतिहासिक सैन्य सहायता समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत अमेरिका अगले 10 वर्षों तक इकारायल को 38 अरब अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता उपलब्ध कराएगा। यह सैन्य सहायता समझौता अमेरिका के इतिहास में द्विपक्षीय सैन्य सहायता की दृष्टि से अब तक का सबसे बड़ा समझौता है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इस सैन्य सहायता समझौते की मदद से इजराईल को अपने ज्यादातर लड़ाकू विमानों की तकनीक को सबसे उन्नत करने के अलावा अपनी सेना और अपनी मिसाइल रक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

इस समझौते के तहत यह मदद अमेरिका की ओर से किसी भी देश को दी जाने वाली सबसे बड़ी मदद होगी। दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस समझौते में इजराईली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से मंजूर की गई रियायतें भी शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने एक लिखित वक्तव्य में कहा कि मुझे और प्रधानमंत्री नेतन्याहू को विश्वास है कि यह समझौता इजराईल को उसके खतरनाक पड़ोसियों से सुरक्षित करने में उसकी मदद करेगा।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी थॉमस शैनन और इकारायली अधिकारी जैकब नजेल ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत अमेरिका इजराईल को 33 एफ-35 लड़ाकू विमान देगा जिसमें से दो लड़ाकू विमान दिसंबर तक इजराईल को मिल जाएंगे।