
अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहता है, लेकिन भारत के साथ संबंधों की कीमत पर नहीं। उन्होंने भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को मजबूत बताया और कहा कि इस पर पाकिस्तान के साथ संबंधों से कोई असर नहीं पड़ेगा।
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने का इच्छुक तो है, लेकिन यह भारत के साथ उसके ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण संबंधों की कीमत पर नहीं होगा। रुबियो ने सोमवार को कुआलालंपुर में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ निर्धारित बैठक से पहले रूस के साथ भारत के ऊर्जा संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि नयी दिल्ली ने पहले ही कच्चे तेल की खरीद में विविधता लाने की इच्छा व्यक्त की है।
अमेरिकी विदेश मंत्री आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ) शिखर सम्मेलन के लिए मलेशिया की अपनी यात्रा से पहले संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।रुबियो ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंधों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत ”स्पष्ट कारणों से चिंतित है।” उन्होंने कहा, ”लेकिन, मुझे लगता है कि उसे (भारत को) यह समझना होगा कि हमें कई अलग-अलग देशों के साथ संबंध रखने हैं। हम पाकिस्तान के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने का अवसर देख रहे हैं।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website