
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रूस पर शासन करते हुए 25 साल यानी एक चौथाई सदी बीत चुकी है। इन वर्षों में उन्होंने एक ऐसे ताकतवर नेता की छवि बनाई है जो रूस को एक बार फिर महाशक्ति वाली स्थिति में लाने में जुटा हुआ है। रूस में शासन के लिए यह छवि बहुत जरूरी है, लेकिन उत्तरी अटलांटिक में रूसी झंडे वाले तेल टैंकर को जब्त करने की घटना ने इस इमेज को धक्का दिया है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने रूसी झंडे वाले टैंकर मैरीनेरा को तब कब्जे में ले लिया, जब इसके पास ही रूस की एक परमाणु पनडुब्बी तैनात होने की खबर थी। खास बात है कि अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने ये कार्रवाई अमेरिका के तट से 4000 किमी दूर अटलांटिक के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में की।
पुतिन क्या कागजी शेर हैं? – यूरेशियन टाइम्स में लिखे लेख में रक्षा एक्सपर्ट सुमित अहलावत ने कहा है कि यह घटना दिखाती है कि अमेरिका ताकत से सामना होने पर रूस एक कागजी शेर है। अगर पुतिन अमेरिका की इस गंभीर उकसावे वाली कार्रवाई को नजरअंदाज करते हैं, तो वह खुद को एक कमजोर और बिना हिम्मत वाले शासक के रूप दिखाते हैं।
Home / News / अमेरिका 4000 KM दूर रूसी परमाणु पनडुब्बी के सामने घसीट ले गया तेल टैंकर, कागजी शेर हैं पुतिन? फंसे 3 भारतीय
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website