Thursday , January 15 2026 9:22 AM
Home / News / सऊदी अरब को अरबों डॉलर का F-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका, ट्रंप का प्रिंस सलमान से महा डील! हक्का-बक्का इजरायल?

सऊदी अरब को अरबों डॉलर का F-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका, ट्रंप का प्रिंस सलमान से महा डील! हक्का-बक्का इजरायल?

सऊदी अरब ने इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीधे एफ-35 खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। डोनाल्ड ट्रंप, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के काफी करीबी माने जाते हैं जो बहुत जल्द वाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं। प्रिंस सलमान की एफ-35 पर नजर रही है।
डोनाल्ड ट्रंप बहुत जल्द मिडिल ईस्ट के ताकतवर देश सऊदी अरब के साथ एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट का एक एतिहासिक डील कर सकते हैं। ट्रंप प्रशासन सऊदी अरब के 48 एफ-35 खरीदने के अनुरोध पर विचार कर रहा है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सौदा अरबों डॉलर का हो सकता है। रॉयटर्स ने कहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जल्द ही वाइट हाउस का दौरा करने वाले हैं, उससे पहले एफ-35 की ब्रिक्री ने पेंटागन में एक बड़ी बाधा को पार कर लिया है।
रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवासे से बताया है कि पेंटागन में इस संभावित डील ने एक चरण को पार कर लिया है। वहीं, सऊदी अरब को एफ-35 की बिक्री काफी अहम मानी जा रही है और इससे मध्य पूर्व में शक्ति संतुलन संभावित तौर पर काफी बदल जाएगा। इसके अलावा, अमेरिका ने हमेशा से मध्य पूर्व में इजरायल को ज्यादा शक्तिशाली बनाए रखा है, इस डील से उसकी इस नीति में भी बदलाव आ जाएगा। हालांकि इजरायल भी एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट ऑपरेट करता है, फिर भी सऊदी उसके शक्ति के बराबर पहुंच जाएगा।