Sunday , September 15 2024 6:55 AM
Home / Entertainment / Bollywood / इंतजार खत्म, सनी देओल के बेटे का होगा इस फिल्म से डेब्यू

इंतजार खत्म, सनी देओल के बेटे का होगा इस फिल्म से डेब्यू


मुंबईः बॉलीवुड में देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी अब बॉलीवुड में लांचिंग के लिए तैयार है। सनी देओल के बेटे और धर्मेन्द्र के पोते करण देओल की लांचिंग की तैयारी अरसे से की जा रही है और अब बात बनती नजर आ रही है।
दरअसल सनी देओल के बेटे करन देओल जल्द ही बॉलीवुड में नजर आने वाले हैं। करन ‘पल पल दिल के पास’ फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद सनी देओल ने दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पल-पल दिल के पास की शूटिंग शुरू, शूट पर करन का पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है।’
सनी ने करन के साथ एक फोटो भी शेयर की है। ‘पल पल दिल के पास’ डायरेक्टर के तौर पर तीसरी फिल्म है।
‘पल पल दिल के पास’ एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी शूटिंग मनाली में की जा रही है। फिल्म का टाइटल धर्मेंद्र की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के गाने पर आधारित है।