नई दिल्ली: ब्रिक्स की वेबसाइट को गुरुवार को अज्ञात हैकरों ने हैक कर लिया है। आज सुबह से ही ब्रिक्स की वेबसाइट ‘एचटीटीपी:ब्रिक्स 2016 डॉट जीआेवी डॉट इन’ बंद चल रही है। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रिक्स की वेबसाइट को आज हैक कर लिया गया है।
‘ब्रिक्स’ विश्व के पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों का एक समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। हाल ही में ब्रिक्स सम्मेलन भारत के गोवा में आयोजित किया गया था। वहीं उसी दरमियान भारत की एनजीटी की वेबसाइट भी हैक हुई थी।