Monday , December 22 2025 10:21 PM
Home / News / महिला ने दिया अपने ही भाई के बच्चे को जन्म, बड़ी दि​लचस्प है वजह

महिला ने दिया अपने ही भाई के बच्चे को जन्म, बड़ी दि​लचस्प है वजह


इन दिनों दुनिया भर में इंडिया में सरोगेसी यानि की किराए की कोख काफी चर्चा में है। सरोगेसी का एक अलग ही मामला ब्रिटेन में देखने को मिला। जहां एक महिला ने अपने ही भाई के बेटी को जन्म दिया। दरअसल इसकी वजह यह थी कि उसका भाई गे रिलेशनशिप में था और वह सरोगेसी के लिए किसी अनजान महिला पर विश्वास नहीं कर पा रहा था। इसलिए महिला ने भाई के गे पार्टनर के स्पर्म के जरिए बच्चे को जन्म दिया।
ब्रिटेन के कुमबरिया की रहने वाली 27 साल की चैपल कूपर पहले से एक बेटी की मां हैं। जब उसे पता चला कि भाई और उसका पार्टनर सरोगेसी के लिए किसी महिला को तलाश रहे हैं तो उसने इसके बारे में पढ़ा और जाना कि सरोगेसी और एडाप्शन में काफी खर्चा होता है। जिसे उठाना उसके भाई और पार्टनर के लिए कठिन होगा। तब उसने खुद सरोगेट मदर बनकर भाई की गोद भरने का फैसला किया।
तीनों की रजामंदी के बाद अस्पताल में फर्टिलाइजेशन के लिए कूपर के एग सेल और भाई के पार्टनर के स्पर्म का इस्तेमाल किया गया और चैपल ने नौ माह तक बच्चे को पेट में रखा, इसके बाद स्टॉक और माइकल स्मिथ एक बच्ची के पेरेंटस बने। बच्ची के जन्म के बाद स्टीफेंसन और उसका पार्टनर ने चैपल के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा। उन्होंने कपूर को धन्यावाद करते हुए लिखा कि उनके जज्बा और दरियादिली ने उनकी जिंदगी में खुशियां भर दी।