Tuesday , March 21 2023 9:40 PM
Home / News / चश्मा पहनकर इंटरव्यू लेना इस महिला पत्रकार को पड़ा महंगा

चश्मा पहनकर इंटरव्यू लेना इस महिला पत्रकार को पड़ा महंगा

4
बीजिंग: चीन की एक महिला टीवी पत्रकार को प्रचंड तूफान से प्रभावित फुचियान प्रांत में स्वयंसेवकों का इंटरव्यू करते समय धूप का चश्मा पहनने और एक छाता लिए फोटो खिंचवाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है।

इस अज्ञात महिला पत्रकार की तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से फैली जिसमें वह शिआमेन शहर में तूफान मेरान्ती की तबाही के बाद बचाव कार्य में लगे स्वयंसेवकों से बात करते दिखाई दे रही है। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने शिआमेन टीवी स्टेशन के हवाले से लिखा है कि उसके व्यवहार ने पेशेवर आचार संहिता का उल्लंघन किया है और पत्रकारों की छवि खराब की गई। साथ ही इसका जनता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This