Monday , January 26 2026 4:24 AM
Home / Off- Beat / महिला पकड़ रही थी मछली, तभी वहां आया घड़ियाल और किसी को पता भी नहीं चला

महिला पकड़ रही थी मछली, तभी वहां आया घड़ियाल और किसी को पता भी नहीं चला


दिखा ही नहीं पानी में… : एक महिला अपने दोस्तों के साथ समर फिशिंग ट्रिप पर गई थी। अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली यह महिला अपने दोस्तों के साथ कुछ समय बीताने के लिए वहां गईं थी। उनका एक दोस्त फिशिंग कर रहा था, सब लोग चिल्ल कर रहा थे लेकिन तभी वहां एक बड़ा सा घड़ियाल आ गया।
पानी के अंदर छुपकर बैठा था : यह घड़ियाल झील के अंदर छुपा बैठा था, और वो किसी को नहीं दिख रहा था। वीडियो देखकर कोई बता भी नहीं सकता कि वहां एक खतरनाक घड़ियाल छुपा बैठा है।
शॉक्ड रह गई महिला : महिला का दोस्त मछली पकड़ने की कोशिश कर रहा था। वो उसके पास ही खड़ी थीं और वीडियो बना रही थी। तभी उन्हें अचानक से पानी में घड़ियाल दिखा और वो डर के मारे एकदम से पीछे हट गईं।
यहां देखिए पूरा वीडियो : इस वीडियो में पहले तो पता ही नहीं चलता कि घड़ियाल कब और कहां से अचानक आकर वहां पानी में से उन लोगों को देखने लगता है। बता दें कि यह वीडियो टिकटॉक पर 20 मिलियन व्यूज बटौर चुकी है।