
1990 के दशक में बाल कलाकार के रूप में पहचान बनाने वाले ब्रॉक पियर्स ने एक्टिंग छोड़कर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने डिजिटल एंटरटेनमेंट नेटवर्क और इंटरनेट गेमिंग एंटरटेनमेंट जैसी कंपनियों की स्थापना की। बाद में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके अरबपति बने और फोर्ब्स की ‘क्रिप्टो’ में टॉप 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुए।
जब 1990 के दशक में मैकाले कल्किन और ऑलसेन ट्विन्स बतौर ए-लिस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर राज कर रहे थे, ब्रॉक पियर्स उनसे बहुत पीछे नहीं थे। युवा एक्टर ‘द माइटी डक्स’ फ्रैंचाइज़ में नजर आए थे और अपने टीनेज में कई अन्य फिल्मों और शो में भी नजर आए। फिर भी, जब वे बड़े हुए, तो पियर्स ने बिजनेस के लिए एक्टिंग छोड़ दी। इसलिए शायद उन्हें दुनिया का पहला अरबपति एक्टर कहना गलत न होगा (उन्होंने 2015 में यह दर्जा हासिल किया)। लेकिन वे एक असामान्य करियर के रास्ते वहां पहुंचे।
ब्रॉक ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक छोटे बच्चे के रूप में एंट्री मारी, 3 साल की उम्र से पहले टीवी ऐड में नजर आए। एक एक्टर के रूप में उन्हें सफलता 1992 में मिली जब उन्होंने 11 साल की उम्र में ‘द माइटी डक्स’ में अभिनय किया।
‘द राइड’ उनकी आखिरी स्क्रीन आउटिंग थी – उन्होंने 1994 के सीक्वल में अपनी भूमिका दोहराई और फर्स्ट किड (1996) में भी अभिनय किया। उनकी अन्य फ़िल्मों में ‘लिटिल बिग लीग’ (1994), ‘रिपर मैन’ (1995), ‘प्रॉब्लम चाइल्ड 3: जूनियर इन लव’ (1995), ‘थ्री विशेस’ (1995), और ‘अर्थ माइनस ज़ीरो’ (1996) शामिल हैं। 1997 में रिलीज़ हुई ‘द राइड’ उनकी आखिरी स्क्रीन आउटिंग थी। वह सिर्फ 16 साल के थे जब उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक्टिंग से संन्यास ले लिया था।
Home / Entertainment / दुनिया के पहले अरबपति एक्टर जिसने 28 साल से नहीं की एक्टिंग, ऐसे बने टॉम क्रूज और शाहरुख से भी ज्यादा अमीर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website