Saturday , July 27 2024 3:04 PM
Home / Sports / फिर ताजा हुई फिलिप ह्यूज की याद, भारत के प्रज्ञान ओझा के सिर पर लगी गेंद, अस्पताल में हुए भर्ती

फिर ताजा हुई फिलिप ह्यूज की याद, भारत के प्रज्ञान ओझा के सिर पर लगी गेंद, अस्पताल में हुए भर्ती

11

दिलीप ट्रॉफी मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा के सिर में गेंद लगने से चोट लग गई है।प्रज्ञान इंडिया ग्रीन की टीम से खेलते हुए मिडआॅन पर फील्डिंग कर रहे थे। विरोधी टीम के बल्लेबाज के एक शॉट को वे रोकने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन गेंद हाथों में आने की बजाय सीधे उनकी सिर के पिछले हिस्से में लगी।

यह घटना इंडिया ब्लू की दूसरी पारी के दौरान 63वें ओवर में घटी जब इंडिया ग्रीन की तरफ से मिड ऑन पर क्षेत्ररक्षण कर रहे ओझा गेंद रोकने के लिये नीचे झुके, लेकिन गेंद अचानक उछलकर उनके सिर पर लग गई। श्रेयस गोपाल की गेंद पर यह शॉट इंडिया ब्‍लू के पंकज सिंह ने लगाया था। बीसीसीआई के ट्वीट के अनुसार ओझा की हालत ठीक है
ओझा के चोट से एक बार तो सभी खिलाड़ी घबरा गए थे, लेकिन अस्पताल में उनकी तबीयत की अच्छी खबर से सभी खुश हैं। आपको बता दें कि 27 नवंबर, 2014 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक तेज उठती हुई गेंद से घायल हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *