Wednesday , September 18 2024 4:43 AM
Home / Spirituality / हर रोज होने लगे ऐसी बातें तो समझ लें बनने वाले हैं धनवान

हर रोज होने लगे ऐसी बातें तो समझ लें बनने वाले हैं धनवान

god laxmi
अधिकतर लोगों के मन में जिज्ञासा होती है की उनके जीवन में धन से संबंधित मंशाएं कब पूरी होंगी, देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद कब प्राप्त होगा, इन प्रश्नों का उत्तर ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ संकेतों के माध्यम से जाना जा सकता है। माना जाता है की जब हर रोज होने लगे ऐसी बातें तो समझ लें बनने वाले हैं धनवान।
* नारियल, हंस, शंख, मोर सुबह के वक्त दिख जाएं तो सौभाग्य सूचक होता है।

* घर से निकलने पर सफेद गाय का दिखना मंगलसूचक संकेत देता है।

* सपने में सफेद अथवा स्वर्ण सांप दिखाई दे तो समझ जाएं जल्द ही महालक्ष्मी आपके घर अपना बसेरा बनाने वाली हैं।

* यात्रा पर जाते समय दाएं हाथ बंदर, कुता, सांप अथवा कोई पक्षी दिख जाए तो यात्रा सुखद व आनंददायक होती है।

* सपने में हरियाली, उल्लू, पानी दिखाई दे तो व्यक्ति जल्दी मालामाल बनता है।

* सुबह आंख खुलने पर पहली नजर दूध अथवा दही से भरे पात्र पर पड़ जाए तो दिन मंगलमय व्यतित होता है।

* सुबह नींद खुलने पर शंख अथवा मंदिर से घंटियों, भजन और आरती की ध्वनि सुनाई दे तो सारा दिन किसी भी तरह की कोई परेशानी सिर नहीं उठाती।

* सुबह के समय गन्ना दिखने पर आर्थिक हालात में सुधार होता है।

* सोलह श्रृंगार किए महिला दिखाई दे तो जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें कभी असफल नहीं होंगे।