74 साल के पूर्व विश्व चैम्पियन को शुक्रवार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
फीनिक्स (यूएस). बॉक्सर मोहम्मद अली का निधन हो गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। 74 साल के पूर्व विश्व चैम्पियन को शुक्रवार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें पर्किंसन की बीमारी भी थी, जिससे उनकी सांस लेने की तकलीफ और बढ़ गई थी। अली का जन्म 17 जनवरी 1942 को अमेरिका के लुईसविले में हुआ था।
फ्यूनरल होम टाउन में होगा…
– उनकी फैमिली के मुताबिक, अली का फ्यूनरल उनके होम टाउन लुईसविले में हुआ था।
– ” उनका निधन फीनिक्स के एक हॉस्पिटल में हुआ।
तीन बार हेवीवेट चैंपियन रहे अली
– अली का असली नाम कैशियस मार्सेलस क्ले जूनियर था।
– 1964 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर मोहम्मद अली नाम रख लिया।
– रिंग में अली अपने फुटवर्क और पंच के लिए जाने जाते थे। अली 3 बार हेवीवेट चैंपियन रहे।
1981 में हुए थे रिटायर
– अली 1981 में बॉक्सिंग से रिटायर हो गए थे। उनके खाते में 56 विक्ट्री शामिल हैं। इनमें 37 नॉकआउट और महज 5 हार शामिल हैं।
– 1960 के रोम ओलिंपिक में अली ने गोल्ड मेडल जीता। एक रेस्तरां में किसी ने उनपर रेशियल कमेंट किया।
– नाराज होकर अली ने अपना गोल्ड ओहियो नदी में फेंक दिया था। 1996 में अटलांटा ओलिंपिक के दौरान उन्हें दोबारा गोल्ड मेडल दिया गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website