Sunday , September 8 2024 11:58 AM
Home / Lifestyle / कपल में प्यार नहीं, बढ़ रही हैं लड़ाइयां? तो इन तरीकों से करें सिचुएशन को हैंडल

कपल में प्यार नहीं, बढ़ रही हैं लड़ाइयां? तो इन तरीकों से करें सिचुएशन को हैंडल

कपल के बीत रिश्ते में उतार-चढ़ाव आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं और सिचुएशन को हैंडल कर अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो हमारे बताएं इन 5 तरीकों को अपना सकते हैं और रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।
कहा जाता है जहां प्यार होता है वहां लड़ाइयां भी होती हैं और लड़ने प्यार बढ़ता है, लेकिन अगर इससे उल्टा होने लगे तो? मोहब्बत की जगह आपके बीत लड़ाइयां बढ़ने लगे तो क्या किया जाए? अक्सर देखा जाता है कि ऐसे समय में कपल के बीच बहस बढ़ जाती है तो रिश्ते के कमजोर होने के चांसेस बढ़ जाता है।
हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं और आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा। ऐसे में जरूरी है कि आप इस स्थिति को संभालें और रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करें। ये आप कैसे कर सकते हैं, हम आज के इस लेख में बताने वाले हैं। ताकी आप अपने रिश्ते को खराब होने से बता लें।
खुलकर बात करना जरूरी – 0गुस्सा और लड़ाई दो ऐसी चीजें हैं, जिनमें व्यक्ति का दिमाग काम करना बंद कर देता है। ऐसे में हम कुछ भी कहने से पहले सोचते भी नहीं हैं। इसलिए जरूरी है कि अगर आपके और पार्टनर के बीच लड़ाई हो रही है तो उसे बढ़ाने की जगह खुलकर बात करने की कोशिश करें, जिससे साथी का गुस्सा शांत होगा और फिर आप दोनों आपस में बात कर पाएंगे।
एक-दूसरे परिस्थिती को समझने की कोशिश करें – अक्सर लड़ाई के दौरान हम खुद को सही करने की और सामने वाले को गलत साबित करने की कोशिश करने लगते हैं। आपको ये पता होना चाहिए कि हर व्यक्ति अलग होता है और हर किसी की सोचने और समझने का अपना अलग तरीका होता है।
इसलिए जरूरी है कि आप अपने गुस्से और लड़ाई से अलग हटकर खुद को पार्टनर की जगह पर रखकर सोचें। उनकी फीलिंग को महसूस करने की कोशिश करें, इससे आप स्थिति को अच्छे से हैंडल कर पाएंगे।
​एक-दूसरे ब्लेम न करें – झगड़े के दौरान हम अक्सर एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगते हैं, कि ‘तुम्हारे ऐसा करने से ये सब हुआ’ या ‘तुमने ऐसा किया होता तो ये न होता’ आदि। आपके ऐसा करने से सिचुएशन और बिगड़ सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप एक-दूसरे पर आरोप लगाना बंद करें और समस्या के समाधान पर ध्यान दें।
एक-दूसरे की तारीफ और प्यार करें – जब भी आपकी और पार्टनर की किसी गैरजरूरी बात पर लड़ाई चल रही हो तो अपने साथी के चेहरे को देखें और फिर सोचें कि मैं उससे प्यार करता हूं या करती हूं। इसे बाद आपके मन में सभी प्यार भरी यादें ताजा हो जाएंगी। बस फिर एक बार अपने पार्टनर को गले लगा लें और उनकी तारीफ करें। फिर देखिए लड़ाई कैसे छू मंतर होती है और आप दोनों के बीच प्यार बढ़ता है।
छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें – कपल के बीच लड़ाई होना आम बात है, लेकिन हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करना रिश्ते को खराब कर सकता है। इसलिए कोशिश करें कि खुद पर धैर्य रखें और छोटी बातों को नजरअंदाज करें। दें। क्योंकि एक-बार रिलेशन खराब हो जाता है तो रिश्ते को सुधारने में समय लगता है।