
हमास ने कहा है कि उसने गाजा में नए युद्धविराम के रूपरेखा प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। इजरायल, अमेरिका, कतर और मिस्र ने इस समझौते की रूपरेखा बनाई है, जिसे हमास के सामने रखा गया था। इस पर हमास ने जवाब दिया है। कतर के पीएम ने कहा कि है कि हमास का जवाब सकारात्मक है। नए युद्धविराम के लिए क्या शर्तें तय की गई हैं, इसके बारे में नहीं बताया गया है। हाल ही में बताया गया था कि छह सप्ताह का संघर्ष विराम होगा, इस दौरान फिलिस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों की अदला-बदली की जाएगी। इन शर्तों में कितना बदलाव है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
इजराइल और अमेरिका ने कहा है कि वे हमास की प्रतिक्रिया की समीक्षा कर रहे हैं। कतर में मौजूद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंक ने कहा कि वह बुधवार को इजरायल पहुंचकर अधिकारियों के साथ हमास की प्रतिक्रिया पर चर्चा करेंगे। ब्लिंकन ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि अमेरिका प्रतिक्रिया को कैसे देखता है। हमास के एक कमांडर ने बीबीसी को बताया कि उनकी ओर से युद्धविराम पर सकारात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया लेकिन साथ ही इसमें गाजा के पुनर्निर्माण, गाजा के लोगों की घरों में वापसी जैसे प्रावधानों से संबंधित कुछ संशोधनों के लिए भी कहा है। हमास ने घायलों के इलाज से संबंधित बदलावों के लिए भी कहा है, जिसमें उनकी घर वापसी और विदेश के अस्पतालों में स्थानांतरण भी शामिल है।
Home / News / गाजा में जल्दी ही हो सकता है युद्धविराम, कतर-इजरायल के प्रस्ताव पर हमास ने दिया अपना जवाब
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website