अब तक आपने किसी महिला के एकसाथ दो या तीन बच्चों को जन्म देने के बारे में ही सुना होगा, लेकिन यहां गूचलैंड काउंटी में एक महिला ने पूरे 5 बच्चों को जन्म देकर सबको चकित कर दिया है।
एरिजोना के अस्पताल में एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया। 4 दिसंबर को एसटी. जोसेफ और मेडिकल सेंटर में मार्गेरेट और माइकल बौदिनेट नाम की इस दंपत्ती जोड़े का माता-पिता बनने का सपना पूरा हुआ। मात्र 17 मिनट के अंदर मार्गेरेट ने अपने पांच बच्चों को दिया। जिसमें चार लड़की एक लड़का अवा, क्लेरा, कैमिली, इजाबेल और ल्यूक बौदिनेट हैं। मार्गेरेट और उनके पति माइकल के मां-बाप बनने का सफर इतना आसान नहीं था।