Thursday , January 15 2026 7:30 AM
Home / News / अफगानिस्तान से जंग ही होगी… पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने तालिबान को दी युद्ध की खुली धमकी, इस्तांबुल बैठक से पहले बड़ा बयान

अफगानिस्तान से जंग ही होगी… पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने तालिबान को दी युद्ध की खुली धमकी, इस्तांबुल बैठक से पहले बड़ा बयान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव का हल निकालने के लिए दोनों देशों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को इस्तांबुल में मिलने जा रहा है। इससे ठीक पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान तालिबान को खुली धमकी दी है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने काबुल की तालिबान सरकार को खुली धमकी दी है, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित सैन्य धमकी की बात कही गई है। आसिफ की यह भड़काऊ टिप्पणी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमंडल की इस्तांबुल में होने जा रही बैठक से कुछ घंटे पहले ही आई है। इस बयान ने तनाव को नाटकीय रूप से बढ़ा दिया है और घातक सीमा झड़पों और ड्रोन हमलों को समाप्त करने के प्रयासों पर काले बादल मंडराने लगे हैं। पाकिस्तान और अफगान प्रतिनिधिमंडल 6 नवम्बर गुरुवार को तीसरे दौर की बैठक के लिए इस्तांबुल में मिलेगा।
तालिबान से युद्ध की कही बात – बुधवार को जब टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान जब आसिफ से पूछा गया कि अफगानिस्तान तालिबान के साथ बैठक में कामयाबी नहीं होती है तो क्या होगा। इस पर आसिफ ने कहा, ‘अगर बैठक में कामयाबी नहीं होती है तो जंग ही होगी।’ आसिफ ने काबुल की तालिबान सरकार पर आतंकवादियों को पनाह देने और सीमा पार होने वाले हमलों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। अफगान तालिबान ने इन आरोपों का खंडन किया है और पाकिस्तान के अफगान नागरिकों पर ड्रोन हमले की निंदा की है। तालिबान ने पाकिस्तान पर ISIS आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है।