लॉस एंजेल्स। मॉडल बेला हदीद ने कहा कि वह हर सुबह खुद को सोशल मीडिया पर जाने से रोकती हैं ताकि उनका दिन ‘खराब’ न हो। ‘एसेशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि बेला इंस्टाग्राम पर अपने 1.8 करोड़ फॉलोअर्स के लिए रोज अपडेट्स साझा करती रहती हैं लेकिन उनका कहना है कि वे खुद की देखभाल करनेके प्रति प्रतिबद्ध होने के निर्णय के तहत फोन को देखने से बचती हैं।
उन्होंने ‘एले डॉट कॉम’ को बताया, ‘‘जब मैं उठती हूं तो 30 मिनट अपने आप को देती हूं और इस दौरान फोन को उठाकर नहीं देखती हूं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हर सुबह उस आधे घंटे में मैं खुद को समय देती हूं। मैं केवल लेटी रहती हूं और सांस लेती हूं।’