Sunday , January 26 2025 7:18 AM
Home / News / थेरेसा मे को बड़ा झटका, संसद में नहीं पास हुआ ब्रेग्जिट समझौता

थेरेसा मे को बड़ा झटका, संसद में नहीं पास हुआ ब्रेग्जिट समझौता


ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेग्जिट समझौते पर मंगलवार को फिर मतदान हुआ, जिसमें एक बार फिर प्रधानमंत्री थेरेसा मे का ब्रेग्जिट समझौते का प्रस्ताव गिर गया। हाउस ऑफ कॉमन्स में उपस्थित कुल 391 सांसदों में से 242 सांसदों ने समझौते के खिलाफ वोट किया तो 149 सदस्यों ने पक्ष में वोट किया।