Thursday , June 27 2024 12:06 AM
Home / Lifestyle / मुंह में खराब स्वाद होने के पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण, पहचान गए तो बड़ी समस्या से बच जाएंगे

मुंह में खराब स्वाद होने के पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण, पहचान गए तो बड़ी समस्या से बच जाएंगे

मुंह में खराब स्वाद के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक इंफेक्शन भी हो सकता है। स्वाद में लंबे समय तक परिवर्तन बने रहने को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
पाचन संबंधी समस्याएं – मुंह का स्वाद खराब होने के सबसे बड़े कारणों में से एक पाचन संबंधी समस्याएं भी हैं। अगर आपके पाचन सिस्टम में कोई समस्या है, तो यह मुंह में खराब स्वाद का कारण बन सकती है। अधिक मसालेदार खाने, तली हुई चीजों का सेवन, ज्यादा मीठा भोजन करने से भी पाचन में दिक्कत आती है और मुंह का स्वाद खराब हो सकता है।
कुछ मुंह की समस्याएं – कुछ मुंह की समस्याएं, जैसे कि मसूड़ों की समस्याएं, गिंगिवाइटिस, मुंह के छाले या दांतों की समस्या होने पर मुंह का स्वाद भी खराब हो सकता है।
धूम्रपान ला सकता है बदलाव – धूम्रपान करने वाले लोगों में भी यह समस्या देखी जाती है। मुंह के स्वाद में बदलाव आ सकता है। धूम्रपान के कारण स्वाद में दिक्कत आ सकती है।
इंफेक्शन होने पर दिक्कत – कई बार शरीर में इंफेक्शन होने, मुंह के अंदर या गले में किसी इंफेक्शन के कारण भी मुंह में खराब स्वाद हो सकता है।
दवाओं का सेवन एक बड़ा कारण – कुछ दवाओं का सेवन करने से भी मुंह में स्वाद में परिवर्तन आ सकता है। खासतौर पर जब आपकी दवा लंबे समय से चल रही हो।