
हॉलीवुड एक्ट्रेस याज़मिन ओखेलू ने मॉडल जॉर्जिया हैरिसन के साथ मिलकर एक्ट्रेस निकोल बास के बर्थ-डे पर जमकर धमाल मचाया। इस दौरान ब्लैक ड्रेस में ये एक्ट्रेसेस बेहद हॉट अंदाज में नजर आईं। इस दौरान तीनों एक्ट्रेसेस ने बगाटेले लंदन की सड़कों पर नाइट आउट का आनंद लिया।
ब्लैक ड्रेस में 25 साल की टॉय स्टार मिनी ड्रेस में बेहद हॉट नजर आईं। उनकी इन तस्वीरें ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया, क्योंकि इसके पहले वे कभी इतनी स्टाइलिश अंदाज में मस्ती करते नजर नहीं आईं।
वहीं, बर्थ-डे गर्ल निकोल, जो शनिवार को 27 साल की हो गई हैं वो भी बेहद सेक्सी स्टाइल में नजर आईं। इस दौरान गर्ल निकोल ने ब्लैक ब्रा के साथ कमर तक का ट्रांसपेरेंट टॉप पहना हुआ था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website