Thursday , January 29 2026 12:42 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ये हैं बाॅलीवुड की बेस्ट ननद-भाभी की जोडि़यां, जिन्होंने बदली इस रिश्ते की सोच

ये हैं बाॅलीवुड की बेस्ट ननद-भाभी की जोडि़यां, जिन्होंने बदली इस रिश्ते की सोच


इंडियन कलचर में कुछ रिश्‍ते बड़े मजेदार होते हैं। मगर मजेदार होने के साथ ही कई बार इन रिश्‍तों को प्‍यार से निभाना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही रिश्‍तों में एक रिश्‍ता होता है ननद और भाभी का। कहने के लिए यह बेहद खट्टा मीठा रिश्‍ता होता है मगर इसे निभाना आसान नहीं होता। इसे निभाना जितना मुश्किल भाभी के लिए होता है उतना ही मुश्किल ननद के लिए भी होता है।
बहुत सारे अप्‍स एंड डाउंस के बाद भी कुछ महिलाएं इस रिश्‍ते को प्‍यार से निभाती हैं। ऐसी ही महिलाओं में कुछ हमारी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में भी शामिल हैं, जिनका अपनी ननद के साथ एक अलग ही रिश्‍ता है। उनमें न तो लड़ाइयां होती हैं और न ही वे बेस्‍ट बडी की तरह अक्‍सर साथ दिखती हैं।लेकिन इन सब के बावजूद भी इनका रिश्ता बेहद खास है। आज हम आपको बाॅलीवुड की उन ननद- भाभी की जोडि़यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस रिश्ते को एक अलग ही पहचान दी।
करीना कपूर खान-सोहा अली खान

ननद भाभी की यह जोड़ी बाॅलीवुड की सबसे नई है। दोनों ही एक्‍ट्रेसेस अच्‍छी कलाकार होने के साथ ही एक बहुत ही सुलझी हुई इंसान भी हैं। दोनों को एक दूसरे का बहुत अच्‍छा दोस्‍त तो नहीं कहा जा सकता मगर दोनों में आम ननद भाभी जैसा रिश्‍ता भी नहीं है। दोनों को जब भी मौका मिलता है, वे साथ में हैंगआउट करती हैं। हाल ही में दोनों एक- साथ मालदीव में घूमने भी गईं थीं। सोहा ने तो एक इंटरव्‍यू में इस बात का जिक्र भी किया था कि वह करीना को बहुत पसंद करती हैं क्‍योंकि वह अपने काम और भाई के साथ टाइम बिताने को लेकर बड़ा ही सही बैलेंस रखती हैं।
ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन-श्‍वेता नंदा
बॉलीवुड की दूसरी सबसे फेमस ननद भाभी की जोड़ी ऐश्‍वर्या और श्‍वेता की है। दोनों को कई बार एक साथ एक ही ईवेंट पर देखा गया है। छुट्टियां बिताने की बात आती है,तब भी दोनों को एक दूसरे के साथ कई बार देखा गया है। वैसे ऐश्‍वर्या ने कभी भी श्‍वेता को लेकर मीडिया में न तो तारीफ की है और न ही बुराई मगर श्‍वेता से जब भी ऐश्‍वर्या के बारे में पूछा जाता है तो वह उनकी तारीफ ही करती हैं। इतना ही नहीं एक टॉक शो में श्‍वेता ने कहा था कि अपने भाई के लिए वह ऐश्‍वर्या से अच्‍छी लड़की और किसी को नहीं मानतीं।
सोनाक्षी सिन्‍हा-तरुणा अग्रवाल
बेशक सोनाक्षी की भाभी तरुणा इतनी फेमस नहीं हैं जितनी कि दूसरी बॉलीवुड ननद भाभी की जोड़ी हैं। मगर सोनाक्षी अपनी भाभी को अपने भाइयों से भी ज्‍यादा प्‍यार करती हैं और उन्‍हें अपनी बहन की तरह हर जगह अपने साथ लेकर जाती हैं। सोनाक्षी अपनी भाभी को प्‍यार से तरु तरु कहती हैं। तरुणा ने साल 2015 में सोनाक्षी के बड़े भाई कुश से विवाह किया था।
ट्विंकल खन्ना-अल्का भाटिया

यह जोड़ी भी एक-दूसरे के साथ एक बड़ा तालमेल साझा करती है। एक घटना थी जब अल्का एक ऐसे व्यक्ति से शादी करना चाहती थी जो उससे 15 साल की उम्र में बड़ा और तलाकशुदा था। तब ट्विंकल ही थी, जिसने अक्षय को अपने प्यार से शादी करने के लिए मनाया था।
मीरा राजपूत कपूर-सनाह कपूर

सनाह शाहिद कपूर की बहन अपने पिता पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक से हुई हैं, जो उनकी दूसरी पत्नी हैं। मीरा और सनाह की जोड़ी भी एक-दूसरे के साथ एक बड़ा तालमेल बनाकर रखती है। एक बार सनाह ने कहा कि “मीरा का एक अद्भुत व्यक्तित्व वाली महिला है। वह इतनी आसानी से हमारा हिस्सा बन गई है और हम सब अच्छे दोस्त की तरह हैं। वह लगभग मेरी उम्र की है इसलिए हमारे लिए एक-दूसरे से जुड़ना बहुत आसान है। ”
अनुष्का शर्मा-भावना कोहली ढिंगरा

अनुष्का शर्मा और भावना कोहली ढिंगरा की जोड़ा भी ननद भाभी की बेस्ट जोड़ी है। भावनाविराट की बड़ी बहन भावना है। वह पेशे से एक स्कूल शिक्षक है। भावना अनुष्का से प्यार करती है जिस तरह से एक बड़ी बहन अपनी छोटी बहन से प्यार करती है। वह एक-दूसरे के साथ ज्यादा नहीं देखे जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह प्यार साझा नहीं करते हैं।
गौरी खान-शहनाज

बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बहनशहनाज मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं, वह हमेशा बहुत अच्छी होती है और ज्यादा बात नहीं करती और वह अपनी मां की मृत्यु के कारण अवसाद में भी आ गई थी। गौरी उनका बहुत अच्छी तरह से ख्याल रखती हैं और अपने जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। गौरी सब कुछ अच्छी तरह से संभालती है और मीडिया से उसे सुरक्षित रखने के लिए सुनिश्चित करती है।
रानी मुखर्जी-ज्योति मुखर्जी

रानी अपने भाभी, ज्योति के बहुत करीब है। रानी ने अपने परिवार की जिम्मेदारियों के कारण लंबे समय से शादी नहीं की थी। उसके भाई ने कभी भी अपने परिवार की कोई जिम्मेदारी गंभीरता से नहीं ली, इसलिए रानी ने अपनी भाभी और उनके बच्चों की जिम्मेदारी उठाई।
नीतू सिंह-रीमा जैन

यह बाॅलीवुड की सबसे पुरानी ननद भाभी की जोड़ी है। दोनों को एक साथ कई जगहों पर देखा जाता है।