लॉस एंजेलिस। मॉडल ओलिविया कल्पो खुद को ‘अंडरड्रेसर’ नहीं बल्कि ‘ओवरड्रेसर’ मानती हैं। उन्हें लगता है कि किसी पार्टी या आयोजन में कैजुअल नजर आना बहुत अजीब होगा। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, मुझे निजी तौर पर अच्छे कपड़े पहनना पसंद हैं क्योंकि मुझे कपड़ों से प्यार है और मुझे खुद को रोचक दिखाना बहुत पसंद है।
उन्होंने कहा, ‘‘ किसी पार्टी में अगर आप कैजुअल दिखेंगे तब भी यह अजीब लगेगा। अगर आपको समझ नहीं आ रहा तो मेजबान से पूछें कि वे क्या पहन रहे हैं और उसी तरह खुद को पेश करें।’’ उत्सवों के दौरान वह विशेष रूप से खुद को अच्छा दिखाने के प्रयास करने का आनंद उठाती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे छुट्टियों में तैयार होना और पार्टियां करना अच्छा लगता है। मेरी परवरिश बड़े इतालवी परिवार में हुई है और हम हमेशा लोगों के साथ पलों का जश्न मनाते रहे हैं इसलिए यह मेरे लिए स्वाभाविक है।’’