Friday , October 11 2024 1:29 PM
Home / Off- Beat / समुद्र से निकले इन रहस्यमयी जीवों की PHOTOS खूब हो रही हैं वायरल

समुद्र से निकले इन रहस्यमयी जीवों की PHOTOS खूब हो रही हैं वायरल

5
समुद्र में अलग-अलग प्रजाति के कई एेसे जीव पाए जाते है जिनकी फोटोज देख हम हैरान रह जाते हैं। समुद्र के जीवों के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं । यहां हम आपको कुछ ऐसे ही जीवों की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो अचानक समुद्र से बाहर आ गए और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें वायरल हो गई।

पहली तस्वीर में दिखने वाला जीव सूअर और भालू की तरह दिखाई दे रहा है और एेसी ही कुछ रहस्यमयी जीवों की तस्वीरें देख आप हैरान रह जाएंगे । दूसरी तस्वीर में दिखाई देने वाला जीव न्यूयार्क में 2008 में समुद्र से निकला था । इसे मॉनटॉक मोन्सटर नाम दिया गया । तीसरी तस्वीर में दिखाई देने वाला जीव इंग्लैंड के कांवे आइलैंड से 1953 में निकला था ।