Monday , October 7 2024 2:33 PM
Home / News / सर्जरी ने किया 21 साल की लिंडा का ये हाल, मां-बाप ने लगाई मदद की गुहार

सर्जरी ने किया 21 साल की लिंडा का ये हाल, मां-बाप ने लगाई मदद की गुहार

sarzery2

फ्लोरिडाः फ्लोरिडा में रहने वाली 21 साल की लिंडा पेरेज को ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी ने मौत के करीब ला दिया है। लिंडा का सर्जरी के बाद ब्रेन डैमेज हो गया, जिससे अब न तो वो अपनी केयर कर सकती हैं और न ही अपने बच्चे की। लिंडा के इलाज में भी काफी ज्यादा खर्च आ रहा है। इसलिए उनकी फैमिली ने लोगों से मदद की अपील की है।

महीनों तक कोमा में रहीं
सर्जरी के कुछ ही मिनटों बाद ही लिंडा काे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उनकी हार्टबीट और ब्लड प्रेशर अचानक बहुत कम हो गया। लिंडा को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया, जहां वे कई महीनों तक कोमा में रहीं। मेडिकल रिकॉर्ड के मुताबिक, ऑक्सीजन कम पहुंचने की वजह से उनका ब्रेन डेमेज हो गया था। अब वो न कुछ खा सकती हैं, न ही वॉक कर सकती हैं। उन्हें 24 घंटे केयर की जरूरत है।

मदद के लिए बनाया फेसबुक पेज
लिंडा ने मियामी के कोरल गेबल्स कॉस्मेटिक सेंटर में ब्रेस्ट इंप्लान्ट सर्जरी कराई थी, जिसमें 1.88 लाख रु. खर्च आया था। लिंडा के लॉयर ने फैमिली की मदद के लिए GoFundMe पेज बनाया है। इस पर लिंडा से जुड़ी सारी बातें शेयर की गईं हैं। ये मामला 6.72 लाख रुपए में सेटल हुआ।