Monday , December 22 2025 7:52 PM
Home / News / बहुविवाह और औरतों को लेकर ग्रैंड इमाम ने दिया ये बयान, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

बहुविवाह और औरतों को लेकर ग्रैंड इमाम ने दिया ये बयान, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस


मिस्र के इमाम- ए- आजम (ग्रैंड इमाम) द्वारा बहुविवाह पर दिए एक बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। अल अजहर के इमाम-ए-आजम शेख अहमद अल तैयब ने यह कह कर विवाद छेड़ दिया है कि बहुविवाह महिलाओं के लिए ‘अन्याय’ है। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग यह कहते हैं कि विवाह अवश्य ही बहुविवाही होना चाहिए, वो गलत हैं। ’’
उन्होंने कहा कि बहुविवाह इस्लाम में प्रतिबंधित है और इसमें स्पष्टता की जरूरत है। उनकी टिप्पणी सरकारी टीवी पर प्रसारित की गई है, जिसमें उन्होंने कहा कि बहुविवाह की प्रथा कुरान और पैगंबर की परंपरा की समझ की कमी के चलते आई।
इस पर सोशल मीडिया में जबरदस्त बहस छिड़ गई है। अल अजहर ने शनिवार को टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अल तैयब बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं कर रहे थे।