Tuesday , March 28 2023 8:13 AM
Home / News / ट्रंप ने पॉर्न स्टार को लेकर दिया अब ये बयान

ट्रंप ने पॉर्न स्टार को लेकर दिया अब ये बयान

<> on June 9, 2016 in Washington, DC.
<> on June 9, 2016 in Washington, DC.

वॉशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने एक पॉर्न स्टार के यौैन उत्पीडऩ करने के आरोप को खारिज कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि मुझे पक्का यकीन है कि आरोप लगाने वाली पॉर्न स्टार को इससे पहले कभी किसी ने बांहों में नहीं जकड़ा होगा।

डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, एक महिला ने आरोप लगाया कि मैंने जबरन उसे बांहों में लिया। ये सब झूठ है, बस झूठ। वह महिला पॉर्न स्टार है, आपको पता होगा। मुझे पक्का यकीन है कि उसे इससे पहले कभी किसी ने अपनी बांहों में नहीं लिया होगा। ये ऐसी कहानियां हैं जो गढ़ी जा रही हैं, ये पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं।

ट्रंप ने कहा, मैं इन महिलाओं को नहीं जानता हूं। उन्हें मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। मैंने उन्हें कभी अपनी बांहों में नहीं लिया जैसा कि ये महिलाएं दावा कर रही हैं। शनिवार को अडल्ट फिल्मों की स्टार और डायरेक्टर जेसिका ड्रेक ने आरोप लगाया था कि ट्रंप ने उनके साथ एक रात बिताने के लिए 10 हजार डॉलर की पेशकश की थी। जेसिका ने अपनी बातों को पुष्ट करने के लिए ट्रंप के साथ अपनी एक तस्वीर भी जारी की।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This