Monday , October 7 2024 1:48 PM
Home / Lifestyle / इन टॉप 5 सनग्लास को पहनकर फैशन में छाएं रहेंगे अाप

इन टॉप 5 सनग्लास को पहनकर फैशन में छाएं रहेंगे अाप

3
कटरीना-सिद्धार्थ के ‘काला चश्मा’ गाने ने एक बार फिर सबकी पसंदीदा एक्सेसरीज की धुन छेड़ दी है। जिस तरह कटरीना और सिद्धार्थ ने एथनिक कपड़ों के साथ काले चश्मे को कैरी करके पहना है जो वाकई में बहुत ही सुमंदर लुक दें रहा है। वैसे तो यह बॉलीवुड की देन है कि अाज कल दुल्हनें अपनी शादी के दिन वेडिंग फोटोग्राफी के दौरान काला चश्मा पहन कर एक फोटो तो ज़रूर खिंचवाती है। उनका ये ‘मॉडर्न येट एथनिक’ लुक बेहद स्टाइलिश लगता है। अाज हम अापको सनग्लासेज़ से जुड़े उन टॉप 5 ट्रेंड्स के बारे में जिसे बॉलीवुड ने सेट किया है।

1. आएशा का ‘जैकी ओ’ सनग्लास

इस चश्मे का नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की पत्नी जैकी केनेडी के नाम पर पड़ा। ये गोल काला चश्मा उनका सिग्नेचर स्टाइल था और आज हर लड़की को स्टाइलिश लुक दें रहा है।

2. चुलबुल पांडेय का एवियेटर

फिल्म में सलमान के स्टाइलिश लुक में उनकी मूंछों के साथ-साथ इसी काले चश्में का योगदान था जिसको देखकर अाज छोटे शहरों के लोगों ने भी एवियेटर को फैशन एक्सेसरीज़ के तौर पर अपनाना शुरू कर दिया है।

3. पिकू के वेफेरर्स

चश्मे के सामान्य साइज़ की तुलना में वेफेरर्स सनग्लासेज़ चौड़े और बड़े होते हैं। आजकल ये फैशन में हैं। ये हर तरह की अाऊटफिट के साथ पहना अच्छे लगते है। इससे स्टाइल के साथ-साथ आंखें भी सुरक्षित रहती हैं।

4. राज के रिफ्लेक्टर ग्लासेज़

शाहरुख खान जिस अदा से अपना ये चश्मा नीचे झुकातें हैं, उसके फैन तो आज भी हज़ारों की तादाद में हैं। सबसे खास बात ये कि रंग-बिरंगे रिफ्लेक्टर्स पुरुषों के साथ साथ महिलाओं पर भी खूब फबते हैं।

5.कबीर का रिफ्लेक्टर-एवियेटर

कूल और स्टाइलिश लुक के लिए ये चश्मा परफेक्ट पिक है।यह हर तरह की अाऊटफिट के साथ पहना जा सकता है।