Wednesday , September 18 2024 3:21 AM
Home / Off- Beat / इन जुड़वा बहनों ने इस तरह मनाया अपना 100वां Birthday

इन जुड़वा बहनों ने इस तरह मनाया अपना 100वां Birthday


दुनिया में बहनों का रिश्ते सबसे प्यारा होता है। एक बहन ही अपनी बहन के साथ सारी बातें शेयर कर सकती है। एक-दूसरे का सुख-दुख बांट सकती हैं। आज हम मारिया और पाॅलिना पिंग्टन नाम की जुड़वा और प्यारी सी बहनों की बात कर रहे हैं जिन्होने अपना फोटोशूट करवाया। आप सोच रहे होंगे की फोटोशूट में कौन सी खास बात है लेकिन हम आपको बता दें कि यह इन दोनों के 100वें जन्म दिन के खास मौके पर किया गया।
ब्राजील की रहने वाली मारिया पिगनाटन पोंटिन और पाॅलिना पिगनटन पान्डोल्फि (Maria Pignaton Pontin, Paulina Pignaton) जुड़वां बहनें हैं और इन दोनों की क्यूट अदाओं के कारण यह सिंपल सा फोटोशूट भी खास बन गया।
इनका फोटोशूट करने वाली फोटोग्राफर(Fotografia Camila Lima) का कहना है कि उसने इनके 100वें जन्मदिन पर इनकी प्यारी सी तस्वीरें खींच कर सरप्राइज दिया है।