Thursday , January 15 2026 3:33 AM
Home / News / पूर्वोत्तर भारत पर करेंगे कब्जा, एकजुट हों विरोधी ताकतें… अब बांग्लादेशी सेना के कर्नल ने उगला जहर, जमात से कनेक्शन

पूर्वोत्तर भारत पर करेंगे कब्जा, एकजुट हों विरोधी ताकतें… अब बांग्लादेशी सेना के कर्नल ने उगला जहर, जमात से कनेक्शन


बांग्लादेश के रिटायर्ड कर्नल अब्दुल हक ने भारत विरोधी ताकतों को एकजुट कर पूर्वोत्तर भारत पर कब्जा करने की मांग की है। यह मांग मोहम्मद यूनुस के उस बयान से मेल खाती है, जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से चीन को आमंत्रित किया था। इससे पहले पूर्व जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने भी भारत के बंटवारे की बात कही थी।
बांग्लादेश के एक और सैन्य अधिकारी ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। जमात समर्थक रिटायर्ड कर्नल अब्दुल हक ने पूर्वोत्तर भारत पर कब्जा करने के लिए भारत विरोधी ताकतों को एकजुट करने की मांग की। उनकी यह मांग मोहम्मद यूनुस के उस बयान से मेल खाती है, जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से चीन को इस इलाके पर कब्जे के लिए आमंत्रित किया था। इतना ही नहीं, यूनुस ने इस इलाके को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाने वाले मानचित्र की एक तस्वीर भी पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को सार्वजनिक तौर पर गिफ्ट की थी।
कर्नल अब्दुल हक कौन हैं – बांग्लादेशी सेना के रिटायर्ड कर्नल अब्दुल हक जमात-ए-इस्लामी समर्थक माने जाते हैं। रिटायरमेंट के बाद वह पाकिस्तान समर्थक इस्लाम की राजनीति करते हैं। उन्होंने इससे पहले भी भारत विरोधी बयानबाजियां की हैं। कर्नल अब्दुल हक सितंबर 2023 में खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) में शामिल हुए थे। बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी की राजनीतिक विचारधारा लगभग समान ही है। दोनों भारत विरोध की राजनीति करते हैं। कर्नल अब्दुल हक भी उसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए भारत विरोधी बयान दे रहे हैं।
बांग्लादेश के पूर्व जनरल ने भी उगला जहर – इससे पहले बांग्‍लादेशी सेना के एक पूर्व जनरल अब्‍दुलाहिल अमान आजमी ने कहा था कि बांग्‍लादेश में तब तक पूरी तरह से शांति नहीं आएगी जब तक कि भारत कई टुकड़ों में बंट नहीं जाता है। अब्‍दुलाहिल अमान आजमी के पिता भारत विरोधी जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख रह चुके हैं। उन्हें 1971 के आजादी युद्ध के दौरान हिंदुओं और स्‍वतंत्रता समर्थक बंगालियों के नरसंहार के लिए दोषी करार दिया गया था। माना जा रहा है कि उसी विचारधारा के कारण अमान आजमी ने भारत के खिलाफ जहरीली जुबान का इस्तेमाल किया है।