Monday , December 22 2025 11:11 AM
Home / News / तीसरी पत्नी ने लगाया बलात्कार का आरोप, दूसरी ने किया पति का बचाव

तीसरी पत्नी ने लगाया बलात्कार का आरोप, दूसरी ने किया पति का बचाव


लंदनः इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे सऊदी अरब के एक व्यक्ति पर उसकी तीसरी पत्नी ने बलात्कार का आरोप लगाया है। 2 साल पुराने इस मामले की बुधवार को हुल क्राउन कोर्ट में सुनवाई हुई। पीडित पत्नी ने कहा कि पति ने रेप के दौरान उसके पैर तक बांध दिए थे, ताकि वह हिल न सके। पत्नी ने पति पर बलात्कार के अलावा टॉर्चर करने और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं। हालांकि, युवक ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है।
मामला इंग्लैंड की हुल सिटी का है, जहां आरोपी शदी बदावुद (36) सिटी यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में पीएचडी कर रहा है।प्रॉसीक्यूटर शटलॉट बैनिस ने बताय कि आरोप तब सामने आए जब शिकायतकर्ता के एक दोस्त ने पियर्सन पार्क में शदी को अपनी वाइफ के पीछे गुस्से में भागते देखा। दोस्त ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद शदी को अरेस्ट कर लिया गया। शदी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे इसलिए टार्चर किया क्योंकि वो सऊदी अरब की रहने वाली नहीं है।

पीड़िता ने ये भी दावा किया शदी ने रेप करने से पहले उसके पैर जैकेट की बेल्ट से बांध दिए गए थे, ताकि वो हिल भी न सके। उसका ये भी कहना है कि शदी ने कई मौकों पर उसके साथ मारपीट भी की और उसके लिए घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया। आरोपी शदी ने पुलिस से पूछताछ में कहा कि इन सब आरोपों के पीछे शिकायतकर्ता का ही एक दोस्त है। उसने कहा कि महिला को मुस्लिमों से परेशानी है, इसलिए उसने ये आरोप लगाए। कोर्ट में इस मामले का ट्रायल चल रहा है। अगले 2 से 3 हफ्तों के अंदर इस मामले में फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।

दूसरी तरफ सऊदी में रह रही शदी की दूसरी पत्नी अल-जर्फ ने शिकायतकर्ता और शदी की तीसरी वाइफ पर उसे फंसाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि शदी का बर्ताव बिल्कुल भी ऐसा नहीं है, जैसा तीसरी पत्नी ने आरोप लगाया है। अल-जर्फ ने यह भी कहा कि ये मामला तब बढ़ा, जब एक पब्लिक पार्क में शदी और उसकी तीसरी वाइफ के बीच जबरदस्त बहस हो गई थी। इसी बीच वहां मौजूद तीसरी वाइफ की दो महिला दोस्तों ने पुलिस को बुला दिया