Wednesday , March 29 2023 4:32 AM
Home / News / तिरुवनंतपुरम-दुबई एमिरेट्स एयरलाइन्स फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग

तिरुवनंतपुरम-दुबई एमिरेट्स एयरलाइन्स फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग

download (1)

दुबई.तिरुवनंतपुरम से दुबई पहुंची एमिरेट्स एयरलाइन्स की EK521 फ्लाइट की बुधवार को यहां क्रैश लैंडिंग हो गई। फ्लाइट जैसे ही लैंड हुई, उसका अगला हिस्सा जमीन से टकरा गया। धुआं निकलने लगा। 90 सेकंड में किसी तरह 282 पैसेंजर्स (226 इंडियंस) और 18 क्रू मेंबर्स को बाहर निकाला गया। इसके तुरंत बाद ही धमाके के साथ प्लेन में आग लग गई। रनवे पर मची भगदड़ में कुछ लोग घायल हुए। एक पैसेंजर ने बताया कि अगर पलभर की देरी और हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पैसेंजर्स ने कहा- हादसे से पहले नहीं किया गया इमरजेंसी अनाउंसमेंट…

– एक पैसेंजर साई भास्कर ने बताया- “प्लेन में किसी तरह का इमरजेंसी अनाउंसमेंट नहीं किया गया था। जैसे ही प्लेन ने लैंड किया, वह नोज डाउन हो गया।”

– “फौरन इमरजेंसी गेट खोल दिए गए। इसके बाद पैसेंजर्स में भगदड़ मच गई। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई। कुछ ही मिनटों प्लेन धुएं में घिर गया।”

– “इसके बाद प्लेन का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। आग लगी, लेकिन फायर कंट्रोल सिस्टम के बेहतर होने की वजह से आग पर काबू पा लिया गया।”

लैंडिंग गियर में खराबीdownload (2)

– प्लेन में फ्लाइंग एक्सपर्ट एयर कमोडोर के. राय ने बताया- “हादसे की वजह लैंडिंग गियर में खराबी हो सकती है।”

– “दुबई एयरपोर्ट पर कई एयर स्ट्रिप हैं। हो सकता है कि प्लेन में आई खराबी के बाद पायलट कनफ्यूज हो गया हो कि किस स्ट्रिप पर लैंडिंग कराई जाए। इसी वजह से प्लेन नोज डाउन हुआ हो।”

– एयरलाइन्स के मुताबिक, दोपहर 12:45 बजे यह एक्सीडेंट हुआ।

हादसे के बाद फ्लाइट्स में देरी

हादसे के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया है।

– सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को माकटोम या शारजाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया है।

– उधर, एमिरेट्स एयरलाइन्स ने बताया कि हम एयरपोर्ट अथॉरिटीज और इमरजेंसी सर्विसेस को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।

– तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के लिए इमरजेंसी हेल्‍पलाइन नंबर 0471-3377337 जारी किया गया है।

– वहीं, यूएई – 8002111, ब्रिटेन- 00442034508853 और अमेरिका के लिए नंबर 0018113502081 है।

 

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This