लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेनिफर गार्नर का कहना है कि अभिनेता-फिल्मकार बेन एफ्लेक से अलग होने के बाद फिलहाल उन्हें किसी के साथ डेटिंग में दिलचस्पी नहीं है। वेबसाइट ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ के मुताबिक, गार्नर ने कहा, ‘‘मैंने अपने लिए या अपने बच्चों के लिए ऐसा जीवन नहीं चुना होता। मैंने कभी यह नहीं चुना होता कि मैं अकेले रहूं या इस स्थिति में रहूं। हम इस स्थिति का मुकाबला कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं डेट पर नहीं हूं और मुझे डेटिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। लोग मुझे डेट करना चाहते हैं और मैं कहती हूं, नहीं धन्यवाद।’’ गार्नर और एफ्लेफ के दो बच्चे सेराफिना सैमुअल और वॉयलट हैं। वे दोनों ही बच्चों की देखरेख कर रहे हैं।