दुनियाभर में कई लोग एेसे हैं जो किसी न किसी अजीब बीमारी से पीड़ित हैं। आज हम आपको एक एेसी ही छोटी बच्ची के बारे में बताएंगे जो जिंदगी में कभी मुस्करा नहीं सकेगी। दरअसल, 2 वर्षीय एेमिली एकॉर्डि सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित है, जिसके कारण न हो हंस सकती है न बोल सकती है। इस बच्ची के मां-बाप भी यह अच्छी तरह से जानते है कि वो अपनी बेटी की आवाज कभी सुन नहीं पाएगे। इस बच्ची का शरीर इतना कमजोर हो चुका है कि वो चल फिर भी नहीं सकती।
दुनियाभर में यह बीमारी सिर्फ 4,000 लोगों को ही होती है। एकॉर्डि सिंड्रोम एक असामान्य बीमारी है जिसमें दिमाग में कार्पस कॉलोसम नाम का स्ट्रक्चर गायब रहता है। लड़कियों में अधिकतर यह बीमारी देखने को मिलती हैं।
इस बच्ची के मां-बाप इसके लिए स्कूल की तलाश कर रहे है ताकि उसका दाखिला करवा सकें। एेमिली की मां का कहना है कि एेमिली की बहन शकीला से काफी बनती है। शकीला को पहले ही पता चल जाता है कि एेमिली को कब दौरे आ रहे है। एेमिली के पेरेंट्स हमेशा उसके साथ रहते है उसे एक भी पल अकेला नहीं छोड़ते।
उसकी मां का कहना है कि जब एेमिली पैदा हुई उसके 2 हफ्ते बाद ही वह नीली पड़ने लगी और उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि प्रैग्नेंसी में एेमिली के दिमाग की ग्रोथ अच्छी तरह नहीं हो पाई जिसके कारण वो इस बीमारी से पीड़ित है।