शेख हसीना सरकार के बाद बांग्लादेश की सत्ता पर बैठे मोहम्मद यूनुस ने ढाका में रेड कार्पेट बिछाकर पाकिस्तान का स्वागत किया है। मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश को लगातार पाकिस्तान के करीब ले जा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान का सरकारी जहाज पहली बार बांग्लादेश के लिए रवाना हो गया है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 1971 के बंटवारे के बाद पहली बार आधिकारिक तौर पर सीधा व्यापार शुरू किया है। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के कासिम बंदरगाह से पहली बार सरकार से मंजूरी मिला हुआ माल रवाना किया गया है। बीते साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के बाद बांग्लादेश की सत्ता पर बैठे मोहम्मद यूनुस ने ढाका में रेड कार्पेट बिछाकर पाकिस्तान का स्वागत किया है। मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश को लगातार पाकिस्तान के करीब ले जा रहे हैं। अब तो पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई को भी वहां एंट्री मिल गई है।
बांग्लादेश के लिए जा रहा पाकिस्तानी जहाज – हालिया द्विपक्षीय व्यापार दोनों देशों के संबंधों में ऐतिहासिक कदम है। बांग्लादेश ने ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान के माध्यम से 50,000 टन पाकिस्तानी चावल खरीदने पर सहमति व्यक्त की है। इस समझौते को फरवरी की शुरुआत में अंतिम रूप दिया गया था। चावल की खेप को दो चरणों में पहुंचाया जाएगा, जिसमें 25000 टन की पहली खेप बांग्लादेश के रास्ते में है। दूसरी खेप मार्च की शुरुआत में रवाना होने वाली है।
पहली बार हो रहा ऐसा – यह पहली बार होगा जब सरकारी माल ले जाने वाला पाकिस्तान नेशनल शिपिंग कॉरपोरेशन का जहाज बांग्लादेश के बंदरगाह पर डॉक करेगा। हालांकि, दोनों देशों के बीच पहला सीधा समुद्री संपर्क बीते साल ही हुआ था, जब पाकिस्तानी जहाज माल लेकर बांग्लादेश पहुंचा था, लेकिन वह निजी कंपनी का जहाज था।
पाकिस्तान से गलबहियां करने में जुटे यूनुस – बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार भारत विरोध के सारे पैतरे आजमाने में लगी है। इसमें पाकिस्तान से दोस्ती बढ़ाना भी शामिल है। इसी साल की शुरुआत में बांग्लादेश की सेना के एक टॉप रैंकिंग जनरल ने पाकिस्तान का दौरान किया था, जहां पाकिस्तानी आर्मी चीफ सैयद आसिफ मुनीर समेत अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसके ठीक बाद पाकिस्तान की आईएसआई के अधिकारियों ने बांग्लादेश का दौरा किया था।
रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तानी आईएसआई एक बार फिर से बांग्लादेश में 1971 के पहले के रणनीतिक ठिकानों का एक्टिव करना चाहती है। पाकिस्तान का उद्येश्य बांग्लादेश के पड़ोसी भारतीय राज्यों में उग्रवादियों को मदद पहुंचाकर दिल्ली को चोट देना है। मोहम्मद यूनुस को समर्थन देने वाली कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी इसमें पूरा साथ देने के लिए तैयार है।
Home / News / पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच साल 1971 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, यूनुस के देश में आ रहा पाकिस्तानी सरकारी जहाज, जानें