
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरु से ही चाइल्ड आर्टिस्टों ने अपने अभिनय से कई फिल्मो को हिट बना दिया है। वैसे आपने कई फिल्मों में बहुत से चाइल्ड आर्टिस्टों को जलवा बिखेरते हुए देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एेसे आर्टिस्ट के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने किरदारों से लोगों के दिलो में एक खास जगह बनाईं।
वैसे आपको बता दें कि वो नन्हा बच्चा अब काफी बड़ा और काफी हैंडसम भी दिखने लगा है। सुपरहिट फिल्म जुदाई में अनिल कपूर के बेटे का किरदार निभाने वाला चाइल्ड आर्टिस्ट ओमकार कपूर की बड़े होने के बाद लुक काफी चेंज हो गया है।
फिल्म जुदाई में अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था। फिल्म के अलावा इनका गाना “छोटा बच्चा जान के न कोई आंख दिखाना रे” भी काफी प्रसिद्ध हुआ था।
बता दें कि ओमकार ने जुड़वा फिल्म में सलमान के बचपन का किरदार भी निभाया था। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म प्यार का पंचनामा में दिखे थे।इस फिल्म में ओमकार सपोर्टिंग किरदार में नजर आये थे, लेकिन फिर भी इनके रोल को लोगो ने काफी पसंद किया गया।
Home / Entertainment / Bollywood / फिल्म “जुदाई” का ये मासूम बच्चा अब दिखने लगा है एेसा, तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे होश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website