
इजरायली सेना ने स्वीकार किया कि दक्षिणी गाजा के राफा में उसके हमले में 15 फिलिस्तीनी चिकित्साकर्मियों की मौत हुई। इस हमले की आंतरिक जांच में कई गलतियां पाई गईं। इसमें कई अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। गोलानी ब्रिगेड के एक कमांडर को बर्खास्त किया गया है।
इजरायली सेना (IDF) ने माना है कि 23 मार्च को दक्षिणी गाजा के राफा में 15 फिलिस्तीनी मेडिकल कर्मियों और फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स की मौत उसकी पेशेवर गलतियों और प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण हुई। इस घटना पर IDF की आंतरिक जांच में ये सामने आया है। घटना की जांच में कई गंभीर कमियां पाई गईं, जिनमें संचालन संबंधी गलतफहमी और आदेशों का उल्लंघन शामिल है। इसके लिए कई अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इजरायल ने हमले में आम लोगों की मौत पर खेद व्यक्त किया है।
IDF के अनुसार, गोलानी ब्रिगेड की टोही इकाई के डिप्टी कमांडर को बर्खास्त कर दिया गया है। इसी यूनिट ने एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों के काफिले पर गोलीबारी की थी। यूनिट कमांडर को भी इस घटना की गलत रिपोर्ट देने के लिए हटाया गया है। इसके अलावा इजरायल की सेना 14वीं रिजर्व आर्मर्ड ब्रिगेड के कमांडर को फटकार लगाई गई है, यह यूनिट राफा में ऑपरेशन का नेतृत्व कर रही थी।
हमास का वाहन समझकर हमला – IDF ने उन आरोपों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि सेना ने मेडिकल कर्मियों और बचाव दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की। IDF का कहना है कि उसके सैनिकों ने एंबुलेंस को गलती से हमास का वाहन समझ लिया था। IDF का यह भी कहना है कि जब उन्हें पता चला कि वे एंबुलेंस पर गोली चला रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत गोलीबारी बंद कर दी।
बीते महीने, 23 मार्च को फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) के एंबुलेंस काफिले पर इजराली आर्मी ने भीषण हमला किया था। इस काफिले में संयुक्त राष्ट्र की एक कार और ट्रक भी शामिल था। इस घटना में इमरजेंसी सेवा के 14 और यूएन के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। इजरायल के इस हमले की दुनियाभर में भर्त्सना होने पर उसने जांच की बात कही थी।
Home / News / ये हमारी पेशेवर चूक… गाजा में 15 मेडिकल कर्मियों की मौत पर इजरायली आर्मी ने मानी गलती, अफसरों पर कार्रवाई
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website