Wednesday , November 19 2025 5:45 AM
Home / Entertainment / Bollywood / नेपोटिज्म पर पहली बार सारा अली खान ने कही ये बात

नेपोटिज्म पर पहली बार सारा अली खान ने कही ये बात


बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का जलवा फिल्म इंडस्ट्री में चलने लगा है। सारा की चर्चा भी बॉलीवुड गलियारों में होने लगी है। सारा ने बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। इसके बाद सारा की फिल्म सिंबा रिलीज हुई। दोनों फिल्में हिट साबित हुई। इन दिनों नेपोटिज्म का मुद्दा गरमाया हुआ है। सारा ने नेपोटिज्म पर खुलकर बातचीत की है।
उन्होंने कहा कि एक स्टारकिड होने का एक बड़ा फायदा ये होता है कि आपकी उन बड़े लोगों से सीधी रीच होती है जिनकी किसी और से शायद नहीं हो। मैं जाहिर तौर पर ये बात मानती हूं कि इंडस्ट्री में लोगों को जानना आपकी मदद करता है। ये एक ऐसा तथ्य है जिससे मैं इनकार नहीं कर सकती हूं। इसके अलावा एक तरह की प्रोटेक्शन होती है जिसका हम आनंद लेते हैं। लेकिन ये कोई ऐसी चीज नहीं है जो हमने मांगी, जिसे हमने चुना, और इसका मतलब ये नहीं है कि हम कम मेहनत करते हैं और रास्ता आसान होता है।
सारा ने कहा, मैं बिना कोई भी फिल्म किए करण जौहर को कॉल कर सकती हूं। मैं रोहित शेट्टी के ऑफिस जा सकती हूं। तो ये स्टार किड होने के कुछ ऐसे फायदे हैं जिनसे मैं पूरी तरह अवगत हूं।