Wednesday , September 18 2024 4:40 AM
Home / Sports / यह है दुनिया का एक मात्र ऐसा खिलाड़ी जिसने नंबर 1 से नंबर 10 तक की है बल्लेबाजी

यह है दुनिया का एक मात्र ऐसा खिलाड़ी जिसने नंबर 1 से नंबर 10 तक की है बल्लेबाजी


क्रिकेट जगत में कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं और कई रिकॉर्ड ऐसे भी ही जो अभी तक कोई भई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया। जैसे बै्रन लारा का टेस्ट में 400 रनों का रिकॉर्ड और रोहित शर्मा का वनडे में 264 रनों की पारी। एक ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया है दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी लांस क्लूजनर ने जो आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया और शायद ही कोई तौड़ पाएगा।
लांस क्लूजनर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1 से लेकर 10 नंबर तक बल्लेबाजी की हैं। क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी हैं। उनके इलावा अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने 1 से लेकर 10 नंबर तक बल्लेबाजी नहीं की है। हालांकि भारत के शानदार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 1 से 8 नंबर तक बल्लेबाजी की है। लांस क्लूजनर दक्षिण अफ्रीका के एक बेहतरीन आलराउंडर थे।
क्लूजनर ने 171 वनडे मैचों में 3576 रन बनाए साथ ही उन्होंने 192 विकेट भी झटके। वहीं बात अगर टेस्ट मैच की करें तो उन्होंने केवल 49 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1906 रन बनाए हैं और 80 विकेट भी झटकाए हैं।