Wednesday , October 15 2025 2:19 PM
Home / Entertainment / ये है सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल, हू-ब-हू दिखती है उनके जैसी

ये है सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल, हू-ब-हू दिखती है उनके जैसी


लंदन: हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट आजकल इंटरनेट पर काफी छाई हुई हैं। क्योंकि एक मेकअप आर्टिस्ट एप्रिल ग्लोरिया की शक्ल उनसे काफी मिलती है। टेलर की तरह दिखने के कारण वह अभी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। एप्रिल एक मेकअप आर्टिस्ट और ‘कोसप्ले’ शो की अदाकारा है। एप्रिल की इंस्टाग्राम पर ज्यादातर तस्वीरें एेसी हैं जिसमें वह हू-ब-हू टेलर स्विफ्ट जैसी लगती हैं।

बता दें कि वह स्विफ्ट जैसी रेड लिपस्टिक लगाती हैं और उनकी तरह हेयर स्टाइल भी करती हैं.जो भी उन्हें पहली बार देखता हैं वो हैरान रह जाता है और खासकर की टेलर स्विफ्ट के फैंस उनकी इस हमशक्ल को देखकर काफी शौक में हैं। इस खबर के बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को लाखों लोग फॉलो करने लगे हैं।