Thursday , December 25 2025 9:05 PM
Home / News / कट्टरपंथियों के चंगुल में यह मुस्लिम देश, मंत्री की डिनर पार्टी में परोसी गई शराब, सरकार ने इस्लाम की दुहाई देकर लिया इस्तीफा

कट्टरपंथियों के चंगुल में यह मुस्लिम देश, मंत्री की डिनर पार्टी में परोसी गई शराब, सरकार ने इस्लाम की दुहाई देकर लिया इस्तीफा


पूर्वी एशियाई देश मलेशिया में कट्टरपंथियों की दखलअंदाजी बढ़ती जा रही है। इसका प्रमुख कारण कट्टरपंथियों के वोट बैंक के खातिर सरकार का झुकना है। मलेशिया की सरकार ने एक सरकारी डिनर में शराब परोसने पर उसमें शामिल मंत्री का इस्तीफा ले लिया है।
मलेशिया में एक सरकारी डिनर में मुस्लिम मेहमानों की मौजूदगी में शराब परोसने पर बवाल मचा हुआ है। अनवर इब्राहिम के नेतृत्व वाली सरकार ने कट्टरपंथियों के दबाव में मंत्री का इस्तीफा ले लिया है। सरकार आगामी चुनावों के लिए मलय-मुस्लिम बहुसंख्यकों से समर्थन मांग रही है, जो देश की 3.4 करोड़ आबादी का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा हैं। मलेशिया में आमतौर पर शराब प्रतिबंधित नहीं है, लेकिन इस्लामिक देश होने के कारण इसके इस्तेमाल पर सख्त नियंत्रण है। मलेशिया ने इससे पहले जुमे की नमाज न पढ़ने वालों को जेल भेजने वाला कानून भी बनाया है। इससे मलेशिया के कट्टरपंथियों के चंगुल में और ज्यादा फंसने का अंदेशा जताया जा रहा है।
मुस्लिमों को पाले में करने की कोशिश – मलय-मुस्लिम बहुसंख्यक समुदाय ने 2022 के आम चुनाव में अनवर इब्राहिम के बहुसांस्कृतिक राजनीतिक गठबंधन को व्यापक रूप से खारिज कर दिया और इसके बजाय एक जातीय-राष्ट्रवादी विपक्षी गुट का समर्थन किया। तब से, आलोचकों का कहना है कि एक उभरते हुए कट्टर इस्लामिक मतदाता समूह को अपने पाले में करने के लिए अनवर इब्राहिम ने कई विवादित फैसले लिए हैं, जिनमें 100 साल से भी पुराने मंदिर को हटाना और देश में इस्लाम के कट्टरपंथी स्वरूप को उभारना शामिल है।
क्या है ताज विवाद – ताजा विवाद पर्यटन मंत्री तियोंग किंग सिंग से जुड़ा है, जिन पर पिछले हफ्ते ग्लोबल ट्रैवल मीट 2025 के भव्य रात्रिभोज में शराब परोसने की अनुमति देकर मलय संवेदनाओं और इस्लाम का अपमान करने का आरोप लगाया है। मलेशिया में आधिकारिक सरकारी कार्यक्रमों में मादक पेय पदार्थों पर प्रतिबंध है। ग्लोबल ट्रैवल मीट 2025 की वेबसाइट पर कार्यक्रम के आयोजक के रूप में सरकार की पर्यटन संवर्धन एजेंसी, टूरिज्म मलेशिया को सूचीबद्ध किया गया है।
मंत्री ने पल्ला झाड़ा, बोले- यह हमारा आयोजन नहीं – आलोचनाओं के बढ़ने पर, तियोंग ने रात्रिभोज के आयोजन में सरकार की भागीदारी से इनकार किया और जोर देकर कहा कि इसका प्रबंधन और वित्तपोषण निजी क्षेत्र द्वारा किया गया था। मंत्री ने शनिवार को एक बयान में कहा, “मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा… कि भव्य रात्रिभोज में सभी खाने-पीने की चीज़ें टूरिज्म मलेशिया के अधिकार क्षेत्र में नहीं थीं।” लेकिन तियोंग के स्पष्टीकरण से लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ।इसमें सरकार के सहयोगी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइज़ेशन की प्रतिक्रिया भी शामिल थी, जिसने सरकारी कार्यक्रमों में “शराब को सामान्य बनाने” के खिलाफ चेतावनी दी थी।