कोरोना पर यूं तो बहुत कविताएं और गाने देखने को मिले पर बॉबी की यह कविता बेहद खास है। खास इस संदर्भ में है कि बॉबी ने इसमें उम्मीदों को बोया है। डराने या रुलाने की जगह उस खूबसूरत भविष्य को दिखाने की कोशिश बॉबी ने की है, जिसकी हर भारतीय उम्मीद कर रहा है।
बॉबी देओल एक बार फिर छा गए हैं। बॉबी अक्सर एंट्री कम लेते हैं पर जब लेते हैं तो धमाकेदार लेते हैं। कोरोना के इस माहौल में भी बॉबी देओल की एंट्री ऐसी ही शानदार हुई है। एक इमोशनल और सुनहरे भविष्य के सपने को लेकर इस बार बॉबी कविता के साथ सामने आए हैं। इस कविता को सभी बहुत पसंद कर रहे हैं। खुद सलमान खान ने इस कविता को ट्वीट किया है।
कोरोना पर यूं तो बहुत कविताएं और गाने बने पर बॉबी की यह कविता बेहद खास है। खास इस संदर्भ में है कि बॉबी ने इसमें उम्मीदों को बोया है। डराने या रुलाने की जगह उस खूबसूरत भविष्य को दिखाने की कोशिश बॉबी ने की है, जिसकी हर भारतीय उम्मीद कर रहा है।
कविता में यह कहते हैं बॉबी
इस कविता के जरिए बॉबी कहते हैं, ‘चंद रोज की बात है यारों….अंधेरे का दुश्मन हारेगा…सब आवाजें एक करेंगे, आओ हिम्मत को जोड़ें, दिल में उग आई हैं जितनी सब दीवारें तोड़ें।’ अब देखिए इस कविता के जरिए बॉबी कहां गहरे उतरने का प्रयास कर रहे हैं। जिन दीवारों को वह तोड़ने की बात कर रहे हैं, उन्हें तोड़ना जरूरी है।
देश में कोरोनावायरस के कारण जहां लॉकडाउन जारी है। वहीं, हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नया सॉन्ग ‘प्यार करोना’ रिलीज हुआ है। इस बात की जानकारी एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। बता दें, लॉकडाउन के दौरान सलमान खान अपने फॉर्म पर आइसोलेशन में हैं। ऐसे में अकसर एक्टर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को जागरूक करने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में अब सलमान खान ने कोरोना को लेकर नया सॉन्ग बनाया है, जो रिलीज हो गया है। इस गाने के जरिए सलमान खान लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं। सलमान का ये अनोखा अंदाज उनके फैन्स को भी पसंद आने वाला है। बीते दिन सलमान ने इस गाने को आज रिलीज करने की बात कही थी वहीं आज सलमान इस गाने को लेकर लोगों के सामने भी आ गए हैं। इसे साजिद वाजिद की जोड़ी ने कंपोज किया है। वहीं इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है। गाने का टीजर बीते दिन खुद सलमान खाने ने ही रिलीज किया था। वहीं अब इस गाने का ऑडियो भी रिलीज कर दिया गया है। सलमान का इस गाने का ऑडियो रिलीज कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। सलमान ने अपने फैंस को इंफॉर्मेशन दी है कि Finally hamara YouTube channel shuru ho gaya hai, jaiye aur mera naya gaana dekhen aur enjoy karein. #PyaarKarona
यह अपील भी है बॉबी की
बॉबी आगे कहते हैं, हाथों में हाथ नहीं तो क्या साथ होना जरूरी है। यहां वह ऐसे लोगों पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला भी करते हैं जो रंगों के आधार पर भेदभाव कर रहे हैं। बॉबी साफ कहते हैं कि अगर तुम्हें देखना है रंगों को तो तुम देखो ना हम सबको…।
Chand roz ke baat hai yaaron... Jeetenge Agar ho Sabka Saath !!! @thedeol pic.twitter.com/uAOJKVSLCt
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 6, 2020