
कुछ गाने ऐसे होते हैं, जो भाषा और देश की सीमाओं में नहीं बंध पाते। ऐसा ही एक गाना 13 साल पहले आया था, जिसने दुनियाभर में धूम मचा दी। यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाया। इस गाने ने एक सिंगर को सुपर-डुपर स्टार बना दिया। पर अब 13 साल वो कहां हैं, आइए जानते हैं।
बात साल 2012 के जुलाई महीने की है। यूट्यूब पर एक गाना आया। देखते ही देखते यह गाना भारत ही नहीं, दुनियाभर में धूम मचाने लगा। गाने के बोल भले ही किसी को कम समझ आ रहे हों, लेकिन इसकी बीट ऐसी थी कि बस स्टेशन से लेकर मेट्रो टेन तक, लोग उछल-उछलकर इस पर परफॉर्म करते दिखे। आज खबर लिखे जाने तक इस गाने को 5.70 अरब से अधिक बार देखा जा चुका है। जाहिर है, ऐसे में मन में यह खयाल आना लाजिम है कि आखिर इस गाने का कर्ता-धर्ता यानी सिंगर अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं? इससे पहले कि आप पहेलियों में उलझ जाए, हम यहां बात कर रहे हैं साउथ कोरियर सिंगर, रैपर, सॉन्गराइटर PSY यानी पार्क जाय संग की, और उनका यह ब्लॉकबस्टर गाना है ‘गंगनम स्टाइल।’
यकीनन, अब आप भी दशकभर पुरानी यादों में खो गए होंगे। PSY का ‘गंगनम स्टाइल’ गाना वर्ल्डवाइड सेंसेशन बना। उनके मस्तीभरे अंदाज, मजेदार धुन ने हर किसी को दीवाना बनाया। यह गाना इसलिए भी खास था कि इसमें उन्होंने सियोल के रईस लोगों की चमक-दमक का मजाक बनाया था। इस गाने के म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाया। यह पहला म्यूजिक वीडियो बना, जिसने एक अरब व्यूज का आंकड़ा पार किया।
आज 47 साल के हैं PSY, बड़े-बड़े दिग्गजों संग करते हैं काम – खुद PSY ने माना था कि इतने बड़े हिट के बाद उससे आगे निकलना एक नामुमकिन सा चैलेंज था। आज वह 47 साल के हैं। ‘गंगनम स्टाइल’ के बाद वो हॉलीवुड तक पहुंचे, स्कूटर ब्रॉन के रिकॉर्ड लेबल (स्कूलबॉय रिकॉर्ड्स) से हाथ मिलाया और ‘जेंटलमैन’ और ‘डैडी’ जैसे गाने लेकर आए। ये गाने एशिया में तो हिट हुए, लेकिन ग्लोबल लेवल पर ‘गंगनम स्टाइल’ जैसा जादू नहीं दोहरा सके।
Home / Entertainment / 13 साल पहले एक गाने से इस सिंगर ने दुनियाभर में मचाई थी धूम, 5.70 अरब व्यूज बटोरे, अब करते हैं कई सारे काम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website