लॉस एंजेलिस। गायिका कैमिला कैबेलो का कहना है कि वह हमेशा से किसी के प्रति आकर्षित रही हैं। वेबसाइट ‘रोलिंगस्टोन डॉट कॉम’ के मुताबिक, 20 वर्षीय गायिका का मानना है कि वह अपने व्यस्तता के चलते कभी किसी गंभीर रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुईं, लेकिन वह अपने सच्चे प्यार को पाने का सपना जरूर देखती हैं।
कैबेलो ने कहा, ‘‘जिस तरह से मैं काम में व्यस्त रही हूं, मेरे लिए किसी रिश्ते, दोस्ती और यहां तक कि स्वास्थ्य पर ध्यान देना मुश्किल रहा है। मैं हमेशा से किसी के प्रति आकर्षित रही हूं। मैं बस ऐसी ही हूं। इसके बिना वह उबाऊ है। यह एक लडक़ी की कल्पना है।’’
कैबैलो को ‘फिफ्थ हॉमर्नी’ बैंड से प्रसिद्धि मिली थी, 2016 में वह इससे अलग हो गईं।