Sunday , December 21 2025 4:28 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘बेवकूफ हैं वो लड़कियां जो डेट पर बिल आधा-आधा करती हैं’, नातिन नव्या के पॉडकास्ट में बोलीं जया बच्चन

‘बेवकूफ हैं वो लड़कियां जो डेट पर बिल आधा-आधा करती हैं’, नातिन नव्या के पॉडकास्ट में बोलीं जया बच्चन


जया बच्चन उन हस्तियों में शामिल हैं, जो किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने से पीछे नहीं हटतीं। फिर चाहे इसके लिए उन्हें गुस्से का ही सामना क्यों न करना पड़े। अब उन्होंने कहा है कि वो महिलाएं और लड़कियां बेवकूफ हैं, जो डेट पर जाती हैं और फिर बिल स्प्लिट करती हैं। जया ने कहा कि पुरुषों को ही बिल भरना चाहिए।
Jaya Bachchan ने यह बात नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो What The Hell Navya के दूसरे सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में कही। इस एपिसोड में जया के साथ हमेशा की तरह बेटी श्वेता नंदा भी थीं।
डेटिंग और बिल स्प्लिट पर बोलीं नव्या नवेली नंदा – Navya Naveli Nanda ने फेमिनिज्म पर बात की और कहा कि महिलाएं अब अधिक सशक्त महसूस कर रही हैं। बहुत सी चीजें वो स्वतंत्र रूप से करना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने उदाहरण दिया कि अगर आप किसी लड़की को डेट पर ले जाते हैं और कहते हैं कि आप बिल भरेंगे, तो कुछ लोग इससे नाराज हो जाते हैं, क्योंकि महिलाओं को लगता है कि वो भी समान रूप से इसकी हकदार हैं।