Friday , January 16 2026 12:28 AM
Home / News / अवैध तरीके से अमरीका में प्रवेश करने वालों को सीमा पर ही रोक देना चाहिए: ट्रंप

अवैध तरीके से अमरीका में प्रवेश करने वालों को सीमा पर ही रोक देना चाहिए: ट्रंप


वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि लोगों को सीमा पर ही रोक दिया जाना चाहिए और बता दिया जाना चाहिए कि वह अवैध तरीके से अमरीका में प्रवेश नहीं कर सकते।
ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा , ” बच्चों को उनके देश वापस भेज दिया जाना चाहिए … अगर यह होता है तो अवैध आव्रजन वहीं रुक जाएगा और तुलनात्मक रूप से कम लागत में यह हो जाएगा। यही एकमात्र सही जवाब है — और हमें यह दीवार बनाना जारी रखना चाहिए। ’’ उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ लोगों को सीमा पर ही रोक देना चाहिए और बता देने चाहिए कि वह अवैध तरीके से अमेरिका नहीं आ सकते। ’’