Saturday , October 26 2024 8:34 PM
Home / News / भूकंप के तीन झटकों से हिला इटली

भूकंप के तीन झटकों से हिला इटली

2
रोम:बर्फ से ढके मध्य इटली में आज 5.3 से लेकर 5.7 तीव्रता के भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए जिससे इलाके में दहशत मच गई।भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार पहला भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बज कर 25 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 5.3 के करीब है।
दूसरा भूकंप करीब 50 मिनट बाद आया और यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलोजिकल सेंटर ने इसकी तीव्रता 5.7 बताई।इसके तुरत बाद एक तीसरा भूकंप आया।इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई।ये भूकंप अब्रुजो,लाजियो और मार्शे इलाकों में महसूस किए गए।इनके झटकों की धमक वहां से करीब 100 किलोमीटर दूर रोम में भी महसूस की गई। राजधानी रोम में सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं।इतालवी विदेश मंत्रालय और कुछ स्कूलों को भी खाली करवा लिया गया।भूकंप से पहले अमात्रिस से लगे इलाके में 36 घंटे से भारी बर्फबारी हो रही है।