इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान की यात्रा पर है। लेकिन अपने बयानों के कारण वह पूरे पाकिस्तान में चर्चा के केंद्र में है। अब सोशल मीडिया पर जाकिर नाइक का विरोध देखा जा रहा है। कई लोग जाकिर नाइक को पाकिस्तान में बुलाने पर भड़के हुए हैं। वहीं अब उसे वापस भेजने की मांग हो रही है।
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर जाकिर नाइक का विरोध हो रहा है।
इस्लामाबाद: इस्लामिक उपदेशक और भगोड़ा जाकिर नाइक पाकिस्तान की राजकीय यात्रा पर है। यात्रा का मकसद जाकिर के जरिए भारत पर निशाना साधना था। लेकिन अब जाकिर नाइक से इस्लामिक देश पाकिस्तान के ही लोग खुश नहीं दिख रहे हैं। उसके कई बयान हैं, जिसे लेकर लोगों की आपत्तियां हैं। सोशल मीडिया पर इस कारण वह ट्रोल हो रहे हैं। पाकिस्तान के लोग अब उन्हें वापस भेजने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शादी न करने वाली महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया, जिसके बाद वह पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
पाकिस्तानी वकील मुनीब कादिर नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘जाकिर नाइक को डिपोर्ट करो।’ हालांकि उसकी पोस्ट पर कई लोग जाकिर नाइक के समर्थन में उतर आए। कई लोगों ने सवाल किया कि आखिर जाकिर नाइक को कहां भेजा जाए? वहीं कई भारतीय यूजर्स ने जवाब में कहा कि जाकिर नाइक को पाकिस्तान में ही रखना चाहिए। जाकिर नाइक मलेशिया में रहता है। पिछले सप्ताह उसने लगभग एक महीने लंबी यात्रा शुरू की थी और अब वह अजीबोगरीब बयान देकर इंटरनेट पर ट्रोल हो रहा है।
‘अनपढ़ लोगों को न बुलाएं’ – जाकिर नाइक को बुलाने को लेकर एक यूजर ने कहा, ‘उसे किसने आमंत्रित किया? कृपया अगली बार ऐसे अनपढ़ लोगों को आमंत्रित न करें।’ जाकिर नाइक का ज्यादातर विरोध उसके दो बयानों के कारण हो रहा है। पहला जिसमें वह एक लड़की को अपने सवाल पर माफी मांगने को कहता है और दूसरे में वह महिलाओं की शादी को लेकर बयान देता है।
जाकिर नाइक ने एक बयान में कहा, ‘अगर किसी महिला को शादी के लिए मर्द नहीं मिल रहे हैं तो उसके पास दो विकल्प हैं। पहला कि वह किसी ऐसे मर्द से शादी करे जो पहले से शादीशुदा हो। या बाजारू औरत बन जाए।’ जाकिर नाइक ने शादी न करने वाली महिलाओं की तुलना पब्लिक प्रॉपर्टी से की, जिसका विरोध हो रहा है।
भारत को लेकर लोगों ने क्या कहा – जाकिर नाइक के भाषणों से परेशान एक यूजर ने लिखा, ‘एक महिला के सवाल का जवाब देते हुए बहुत ही संरक्षणवादी लग रहे हैं। यहां तक कि वह धार्मिक रूप से चरमपंथी समाज जहां भीड़ ईशनिंदा के आरोपियों को पीट-पीट कर मार सकती है, उनके सामने वह एक लड़की पर ईशनिंदा का आरोप लगा रहे हैं। यह आदमी हमारा देश कब छोड़ेगा।’ हफसा अकरम नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘अगर जाकिर नाइक ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया होता तो हमें यह कैसे पता चल पाता कि भारत में उसके प्रवेश और उसके पीस टीवी दोनों पर प्रतिबंध लगाना सही था।’
Home / News / जाकिर नाइक को देश से निकालो… भारत के भगोड़े पर बुरी तरह भड़के पाकिस्तानी, शहबाज से की वापस भेजने की मांग