Wednesday , November 19 2025 7:03 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘टाइगर जिंदा है’ की कमाई अभी भी जारी, रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब

‘टाइगर जिंदा है’ की कमाई अभी भी जारी, रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब


बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रैस कैटरीना कैफ की 22 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करते हुए तमाम रिकॉर्ड तोड़े। ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसे रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिन्हें सालों-साल याद किया जाएगा। यहां तक कि खुद सलमान के नाम ऐसा रिकॉर्ड हो गया है जिसके आसपास कोई नहीं है।

बता दें 22 दिसंबर, 2017 को रिलीज हुई सलमान खान की एक्शन ड्रामा फ़िल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर 338 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है। सलमान खान फ़िल्म 2017 बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है।

लंबे समय के बाद एक्शन फिल्म में नज़र आए सुपरस्टार सलमान की फिल्म को केवल आलोचकों द्वारा ही नहीं बल्कि जनता द्वारा भी खूब पसंद किया गया। यह फिल्म न केवल 2017 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म में से एक है बल्कि सलमान की यह तीसरी फ़िल्म है जो 300 करोड़ से अधिक कमाई कर सफलता के झंडे गाड़ चुकी है। ‘बजरंगी भाईजान’और ‘सुल्तान’ के बाद अब ‘टाइगर जिंदा है’ 300 करोड़ के क्लब में सफलतापूर्वक अपनी जगह बना चुकी है।