पणजी: सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सुल्तान’ की भारी सफलता के बाद निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा कि उन्हें लगता है उनपर सलमान की आने वाली फिल्म ‘‘टाइगर जिंदा है’’ के साथ एक बार फिर हिट फिल्म देने का दबाव है।
आपको बता दें कि ‘‘टाइगर जिंदा है’’ फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है जो 2012 में आई थी और उस समय सलमान की सबसे बड़ी हिट थी। ‘एक था टाइगर’ का निर्देशन कबीर खान ने किया था लेकिन सीक्वल का निर्देशन अली कर रहे हैं।
फिल्मकार ने कहा कि उनपर फिल्म सीरीज को आगे बढ़ाने के अलावा 50 साल के अभिनेता के विश्वास पर खरा उतरने का दबाव है।